CG पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
CG Police Constable Exam Result 2025
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा कब हुई थी?
यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों – रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर – में आयोजित की गई थी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक था और यह 100 अंकों की थी। खास बात यह रही कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।
रिजल्ट में क्या-क्या शामिल है?
परिणाम PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें उम्मीदवारों के निम्नलिखित विवरण मौजूद हैं: नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, पंजीकरण और आवेदन संख्या, पिता का नाम, लिंग, प्राप्त अंक जो उम्मीदवार चयनित हुए हैं, उन्हें अब आगामी चयन प्रक्रिया (जैसे शारीरिक दक्षता परीक्षण आदि) के लिए योग्य माना जाएगा। इससे संबंधित अपडेट्स जल्द ही छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर जारी होंगे।
CG Vyapam कांस्टेबल रिजल्ट ऐसे करें चेक:
सबसे पहले vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
“Result” या “परीक्षा परिणाम” सेक्शन में जाएं।
“Chhattisgarh Police Constable Exam 2025” रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
PDF फाइल डाउनलोड करें और अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें।
चयन की स्थिति की जांच करें।
