Bihar Cabinet Meeting: नीतीश सरकार आज ले सकती है बड़े फैसले, शिक्षकों से लेकर आशा कार्यकर्ताओं तक को मिल सकती है सौगात

Bihar Cabinet Meeting
पटना | Bihar Cabinet Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जनता को राहत देने की तैयारी में हैं। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसमें हाल ही में नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणाओं को लागू करने की संभावना है।
शिक्षक भर्ती में लागू होगी डोमिसाइल नीति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) में बिहार के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मंगलवार की बैठक में इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है। इसका मतलब है कि अब बिहार के युवाओं के लिए शिक्षकीय पदों पर नौकरी का रास्ता और आसान होगा। जानकारी के अनुसार, 2025 में TRE-4 और 2026 में TRE-5 का आयोजन होगा, जिसके पहले STET परीक्षा भी कराई जाएगी।
मानदेय बढ़ोतरी पर लग सकती है मुहर
बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत देने वाला फैसला भी लिया जा सकता है।
-
रसोइया: मध्याह्न भोजन योजना के रसोइयों का मानदेय 1,650 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये किया जा सकता है।
-
रात्रि प्रहरी: माध्यमिक व उच्च विद्यालयों के रात्रि प्रहरियों का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किए जाने की संभावना है।
-
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक: इनका मानदेय 8,000 रुपये से दोगुना कर 16,000 रुपये करने और वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये करने पर विचार हो सकता है।
-
आशा और ममता कार्यकर्ता: आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये और ममता कार्यकर्ताओं की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये किए जाने की संभावना है।
युवाओं के लिए रोजगार का रोडमैप
नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियों और 34 लाख रोजगार के अवसर देने का वादा किया है। कैबिनेट बैठक में इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रियाओं को तेज करने पर फैसला हो सकता है।
पिछली बैठक के फैसलों का असर
गौरतलब है कि पिछली कैबिनेट बैठक में भी कई अहम निर्णय लिए गए थे, जिनमें युवा आयोग का गठन, दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन राशि और महिलाओं को 35% आरक्षण देना शामिल था। इनसे साफ है कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आक्रामक तेवर के साथ काम कर रही है।