Atmaveereshwar Mahadev Temple Fire News: वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग, मुख्य पुजारी समेत 7 लोग झुलसे

Atmaveereshwar Mahadev Temple Fire News
Atmaveereshwar Mahadev Temple Fire News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में शनिवार को आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब मंदिर में हरियाली श्रृंगार और आरती चल रही थी। बताया जा रहा है कि आरती का दीपक सजावट में लगी रुई के संपर्क में आने से आग भड़क गई, जो देखते ही देखते पूरे गर्भगृह में फैल गई।
अचानक आग लगने से मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में मुख्य पुजारी समेत कुल 7 लोग झुलस गए। सभी को तुरंत मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इनमें से एक व्यक्ति 65% तक झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। (Atmaveereshwar Mahadev Temple Fire News)
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना से मंदिर परिसर में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।