Amit Shah Chhattisgarh Visit: शाह का दौरा आज से, नया रायपुर में करेंगे भूमि पूजन,कल नारायणपुर जाएंगे

Amit Shah Chhattisgarh Visit

Amit Shah Chhattisgarh Visit

रायपुर। Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दौरे के दौरान वे राज्य को एक बड़ी सौगात देते हुए नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर कैंपस और सेंट्रल फोरेंसिक लैब का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे नक्सल ऑपरेशन की प्रगति की समीक्षा करेंगे और सुरक्षाबलों के जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

22 जून: यूनिवर्सिटी का शिलान्यास और उच्च स्तरीय बैठकें

शनिवार 22 जून को अमित शाह दोपहर करीब 2:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे नवा रायपुर के सेक्टर-2 में स्थित स्थल पर NFSU रायपुर कैंपस का शिलान्यास करेंगे। NFSU एक राष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी है जो फॉरेंसिक साइंस, इन्वेस्टिगेशन साइंस और क्रिमिनोलॉजी जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ तैयार करती है।

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद शाह नवा रायपुर के एक रिजॉर्ट में छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों के DGP/ADGP के साथ अहम बैठक लेंगे। इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन और क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीति को लेकर मंथन किया जाएगा। शाह आज रात रायपुर में ही रुकेंगे।

23 जून: अबूझमाड़ के ग्रामीणों से मुलाकात और जवानों के साथ लंच

रविवार 23 जून को गृह मंत्री शाह अबूझमाड़ के ग्रामीणों से संवाद करेंगे और BSF के जवानों से मुलाकात कर लंच भी साझा करेंगे। इस दौरान वे नक्सल ऑपरेशन की जमीनी समीक्षा भी करेंगे और सुरक्षाबलों की चुनौतियों और जरूरतों को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे।

क्या है NFSU और क्यों है खास?

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की स्थापना वर्ष 2009 में गुजरात में हुई थी और यह भारत सरकार के अधीन कार्यरत एकमात्र फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी है। रायपुर में इसके नए कैंपस की शुरुआत से छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों के युवाओं को फॉरेंसिक साइंस और अपराध विज्ञान में करियर बनाने का अवसर मिलेगा।

इसके अलावा शाह छत्तीसगढ़ की सबसे हाईटेक सेंट्रल फॉरेंसिक लैब का भी भूमि पूजन करेंगे, जो भविष्य में अपराधों की वैज्ञानिक जांच में अहम भूमिका निभाएगी।

प्रदेश के गृहमंत्री का बयान

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी और लैब की स्थापना से राज्य में मैनपावर की कमी दूर होगी। इससे युवाओं को रोजगार और ट्रेनिंग के बेहतर अवसर मिलेंगे और सुरक्षा एजेंसियों को टेक्निकल सपोर्ट मिलेगा।

नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा भी अहम एजेंडे में

अमित शाह नक्सल ऑपरेशन की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा करेंगे। भाजपा सरकार बनने के बाद से अब तक 427 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में दिल्ली में शाह से मुलाकात कर नक्सल ऑपरेशन और सरेंडर पॉलिसी को लेकर बातचीत की थी।

अमित शाह पहले भी अप्रैल में बस्तर के पंडुम समापन समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे, जहां उन्होंने नक्सल ऑपरेशन पर उच्चस्तरीय बैठक की थी।

2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य

पिछले साल रायपुर में हुई मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का टारगेट तय किया था। अब जब उस डेडलाइन में सिर्फ एक साल बचा है, ऐसे में शाह का यह दौरा रणनीतिक और राजनीतिक दोनों दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा छत्तीसगढ़ को आधुनिक फॉरेंसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की सौगात देने के साथ-साथ नक्सल उन्मूलन रणनीति की समीक्षा का भी बड़ा अवसर है। उनके दौरे से न सिर्फ सुरक्षा बलों को मनोबल मिलेगा, बल्कि युवाओं को नए करियर विकल्प भी सुलभ होंगे।

Youthwings