Parliament Monsoon Session Updates: दिल्ली से लखनऊ तक विपक्ष का हल्लाबोल, दिल्ली में INDIA ब्लॉक का मेगा प्रदर्शन, यूपी में सपा के तेवर तीखे

Parliament Monsoon Session Updates: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दल सोमवार को संसद से चुनाव आयोग (ECI) मुख्यालय तक पैदल मार्च कर रहे हैं। इस मार्च का नेतृत्व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। यह कदम बिहार की मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ उठाया गया है। विपक्षी सांसद संसद भवन परिसर से लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर ईसीआई दफ्तर पहुंचेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, नेताओं ने चुनाव आयुक्तों से मुलाकात का समय भी मांगा था, जिसे आयोग ने मंजूर कर लिया है। मुलाकात का समय दोपहर 12 बजे तय किया गया है, और प्रतिनिधिमंडल में केवल 30 नेताओं को शामिल होने की अनुमति दी गई है। आज रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा विपक्षी सांसदों के लिए ताज पैलेस होटल, दिल्ली में डिनर का आयोजन भी किया जाएगा।
यूपी में सपा का विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा प्राइमरी स्कूल का मॉडल और “आप चलाइये मधुशाला, हम चलायेंगे पीडीए पाठशाला” पोस्टर लेकर पहुंचे। उनका आरोप है कि सरकार स्कूल बंद कर बच्चों का हक छीन रही है और पीडीए पाठशाला पर मुकदमे दर्ज कर रही है, लेकिन सपाई इससे डरेंगे नहीं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा है तो वह सदन में रखे, सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है।
राज्यसभा में बहस की मांग और विपक्ष के तेवर
आप सांसद संजय सिंह ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन (SIR) के संवैधानिक और चुनावी पहलुओं पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की। वहीं, सपा सांसद राजीव राय ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो बड़ी क्रांति की योजना बनाई जाएगी।
सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि सांसदों को दिल्ली की सड़कों पर घूमने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया कि अगर वोटर लिस्ट से नाम काटा जाए, तो कारण बताना जरूरी क्यों नहीं है।