राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक और ऐतिहासिक क्षण की तैयारी:नवंबर में होगा भव्य ध्वजारोहण समारोह, प्रधानमंत्री मोदी होंगे मुख्य अतिथि

अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन की गूंज अभी जनमानस में ताजा है और अब राम मंदिर ट्रस्ट नवंबर में एक और महत्वपूर्ण और भव्य अध्याय जोड़ने की तैयारी में है। प्रस्तावित ध्वजारोहण समारोह को लेकर तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे मुख्य अतिथि
इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन एक बार फिर अयोध्या को श्रद्धा, वैदिक अनुष्ठानों और रामभक्तों की आस्था से सराबोर कर देगा। ध्वजारोहण समारोह को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तरह ही भव्य और दिव्य रूप में संपन्न किया जाएगा।
161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराया जाएगा रामध्वज
राम मंदिर के मुख्य शिखर, जो कि 161 फीट ऊंचा है, उस पर रामध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर के अन्य उपमंदिरों के शिखरों पर भी ध्वज आरोहण किया जाएगा। यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भगवान राम की मर्यादा, विजय और धर्म की प्रतिष्ठा का प्रतीक होगा।
मंदिर निर्माण की पूर्णता की ओर संकेत
इस आयोजन को राम मंदिर निर्माण की अंतिम और निर्णायक चरण की ओर बढ़ते हुए कदम के रूप में देखा जा रहा है। रामध्वज का आरोहण उस पूर्णता और गौरव का संकेत होगा।