तेजी से बढ़ा सोने का रेट: 1 लाख के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी बढ़ोतरी

सोने के दाम में 1,650 रुपये की बढ़ोतरी, अब 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचा। चांदी में भी बढ़ोतरी, जानें सोने और चांदी के ताज़ा दाम और अंतरराष्ट्रीय मार्केट की खबर।

नई दिल्ली। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध की अनिश्चितताओं और डॉलर की कमजोरी के कारण सोने की डिमांड में भारी वृद्धि देखी जा रही है। सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमतों में 1,650 रुपये तक का उछाल आया, जिससे इसकी कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गई।

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी:

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। पिछले शुक्रवार को इसकी कीमत 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1,600 रुपये का इजाफा हुआ और यह अब 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी:

चांदी के दाम में भी बढ़ोतरी देखी गई है। चांदी की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हुआ और यह अब 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। पिछले साल की तुलना में चांदी की कीमत में यह वृद्धि महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जब इसकी कीमत 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

डिलिवरी वाले सोने की बढ़ी मांग:

इसके अलावा, डिलिवरी वाले सोने की कीमत भी बढ़ी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 1.7% यानी 1,621 रुपये बढ़कर 96,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की स्थिति:

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3,397.18 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसकी कीमत 3,393.49 डॉलर थी। सोने के भाव ने 3,400 डॉलर का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया, जो पहली बार हुआ है।

आगे की दिशा:

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में यह तेजी आने वाले समय में भी बनी रह सकती है, यदि वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और डॉलर की कमजोरी जारी रहती है।

Youthwings