चीन की चेतावनी: “अमेरिका के साथ व्यापार समझौते से अगर नुकसान हुआ, तो देंगे जवाब”

चीन की चेतावनी: "अमेरिका के साथ व्यापार समझौते से अगर नुकसान हुआ, तो देंगे जवाब"

टैरिफ वार के बीच चीन ने अन्य देशों को दी कड़ी चेतावनी, कहा– अपने हितों की कीमत पर कोई समझौता मंजूर नहीं

बीजिंग/नई दिल्ली। चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर एक बार फिर तेज होती नज़र आ रही है। ताज़ा घटनाक्रम में चीन ने उन देशों को चेतावनी दी है जो अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौते करने की योजना बना रहे हैं। बीजिंग ने साफ कहा है कि अगर ऐसे किसी समझौते से चीन के हितों को नुकसान पहुंचता है, तो वह चुप नहीं बैठेगा।

ट्रंप की रणनीति के जवाब में चीन की प्रतिक्रिया

यह बयान ऐसे समय आया है जब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से “चीन को किनारे करने की रणनीति” पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका, अन्य देशों को चीन के साथ व्यापार कम करने के बदले टैरिफ छूट देने की पेशकश कर सकता है।

चीन ने कहा: “हम समानता पर आधारित बातचीत का समर्थन करते हैं”

चीनी वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry of China) ने एक आधिकारिक बयान में कहा,

“चीन सभी पक्षों के साथ बराबरी और पारस्परिक सम्मान के आधार पर बातचीत का समर्थन करता है। लेकिन अगर कोई भी व्यापारिक समझौता चीन के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाता है, तो बीजिंग मजबूती से उसका विरोध करेगा।”

“संप्रभुता से कोई समझौता नहीं”

मंत्रालय ने आगे कहा कि,

“हम किसी भी ऐसे समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे जो चीन की कीमत पर किया गया हो। अगर ज़रूरत पड़ी, तो हम अमेरिका जैसे कदम उठाकर जवाब देंगे।”

इस बयान को ट्रेड वार के नए चरण की शुरुआत माना जा रहा है, जिसमें चीन स्पष्ट रूप से रणनीतिक और आर्थिक जवाबी कार्रवाई के संकेत दे रहा है।

Youthwings