महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े प्रेस कॉन्फ्रेंस

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपने विभाग के पिछले दो वर्षों के कार्यों, प्रमुख उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को राज्य की महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी पहल बताया।

महतारी वंदन योजना से महिलाओं को मिला आर्थिक संबल

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन योजना ने बीते दो वर्षों में राज्य की 69 लाख से अधिक महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना केवल आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे महिलाओं को आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और निर्णय क्षमता मिली है, जिससे परिवार और समाज में उनकी भूमिका और मजबूत हुई है।

ई-केवाईसी पूर्ण होते ही शेष महिलाओं को मिलेगा लाभ

मंत्री ने बताया कि योजना के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष पात्र महिलाओं को भी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बस्तर अंचल के नियद नेल्लानार जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी इस योजना का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है, जहां 7,000 से अधिक महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाया जा चुका है।

read more : रायपुर सेंट्रल जेल में पॉक्सो एक्ट के कैदी ने लगाई फांसी: परिजनों ने की जेलर के निलंबन की मांग…

Youthwings