Vijay Sharma on Naxalism: नक्सलियों को आत्मसमर्पण का आमंत्रण, रेड कार्पेट बिछाकर करेंगे स्वागत -गृहमंत्री विजय शर्मा

Vijay Sharma on Naxalism in Chhattisgarh

Vijay Sharma on Naxalism in Chhattisgarh

रायपुर। Vijay Sharma on Naxalism: केंद्रीय गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए स्वागत का संदेश दिया है, लेकिन यह स्पष्ट किया कि कोई सीजफायर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जो नक्सली शांति के साथ खुद को समर्पित करना चाहते हैं, उनके लिए लाल कार्पेट बिछाकर स्वागत किया जाएगा।

गृहमंत्री ने बताया कि हाल ही में नक्सलियों के पत्र में यह भाव दिखाया गया कि बस्तर में खून-खराबा बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी नक्सली के मन में ऐसा विचार है, तो उनके पास समय सीमित है और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

रायपुर से चल रहे नक्सली गिरफ़्तारी अभियान पर बोलते हुए विजय शर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों में नक्सलियों ने नए बेस बनाने की कोशिश की थी। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) इस पर लगातार काम कर रही है और रायपुर, कोरबा समेत अन्य शहरों में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है।

जनता से अपील
गृहमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में बढ़ती नक्सली गतिविधियों पर चिंता जताई। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि यदि किसी किराएदार या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके लिए पुलिस ने एक ऐप भी तैयार किया है, जिससे किराएदारों की जानकारी आसानी से दर्ज की जा सकती है।

नक्सलियों की फंडिंग में भारी कमी
विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के सभी बेस की प्रोफाइलिंग की जा रही है और नक्सलियों तक पहुंचने वाला पैसा लगभग 80 प्रतिशत कम हो गया है। इसके बावजूद उनके पास सीमित राशि मौजूद है।

अमित शाह का बस्तर दौरा
गृहमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होंगे। इसके साथ ही मुरिया दरबार और स्वदेशी मेले में भी वे भाग लेंगे।

Youthwings