बस्तर में जंगल कटाई पर केंद्रीय मंत्री आठवले का तुकबंदी वाला बयान: ‘अगर कोई कर रहा कटाई, तो करनी पड़ेगी पिटाई…’

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बस्तर में हो रही जंगल कटाई के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। अपने चिरपरिचित तुकबंदी वाले अंदाज में उन्होंने कहा, “अगर जंगल में कोई कर रहा कटाई है, तो करनी पड़ेगी पिटाई।” इसके साथ ही, उन्होंने अवैध कटाई नहीं होने का भरोसा दिलाते हुए इस विषय पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से चर्चा करने की बात कही।
रायपुर में कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल हुए आठवले
रामदास आठवले संत कबीर सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हैं। अपने प्रवास के दौरान, केंद्रीय राज्य मंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।
प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन की वकालत और राहुल गांधी पर तंज
राज्य अतिथि गृह पहुना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए रामदास आठवले ने प्राइवेट सेक्टर में भी सरकारी सेक्टर की तरह आरक्षण (रिजर्वेशन) की वकालत की। उन्होंने तर्क दिया कि “गवर्नमेंट सेक्टर अब प्राइवेट होते जा रहे हैं, ऐसे में प्राइवेट सेक्टर में भी रिजर्वेशन मिलना चाहिए।”