ठंड बढ़ने के साथ बढ़ रही दुर्घटनाएं: आग तापते समय दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ में तापमान में लगातार गिरावट के चलते ठंड का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, आग सेकते समय हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बीते दो दिनों में राज्य के सूरजपुर और सरगुजा जिलों में दो महिलाओं की आग से झुलसकर मौत हो गई।
सूरजपुर: हीटर से लगी आग में झुलसी महिला की मौत
पहला मामला सूरजपुर जिले के जोबगा गांव का है। यहां 35 वर्षीय लीला बरवा की हीटर से आग तापते समय झुलसकर मौत हो गई। 14 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे वह घर में अकेली थी और ठंड से बचने के लिए हीटर चला रही थी। इसी दौरान वह हीटर की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से जल गई।
कुछ देर बाद घर लौटे पति ने उसे घायल हालत में पाया और तुरंत अस्पताल ले गया। सूरजपुर से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सरगुजा: चूल्हे में गिरने से बुजुर्ग महिला का निधन
दूसरा हादसा सरगुजा जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र के सुपलगा गांव में हुआ। यहां 65 वर्षीय परमेश्वरी नायक चूल्हे के पास आग ताप रही थीं। सोने के लिए उठते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे चूल्हे में गिर पड़ीं, जिससे उनके कपड़ों में आग लग गई।
उनकी चीख सुनकर पति मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने घर पर ही जड़ी-बूटी से इलाज की कोशिश की, लेकिन उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई।
15 नवंबर को उन्हें कमलेश्वरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
