आज की ताजा खबर: आज अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की पेशी, कामिका एकादशी का शुभ संयोग, कांग्रेस का राज्यव्यापी चक्का जाम

रायपुर: 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने राज्यव्यापी सड़क प्रदर्शन और चक्का जाम की घोषणा की है। यह प्रदर्शन भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में किया जा रहा है। कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी और राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य सड़कों को जाम करने की रणनीति बनाई है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सड़क पर उतरने की संभावना है।
अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की पेशी आज:
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को आज ACB/EOW की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। दोनों को 14 जुलाई को रिमांड पर भेजा गया था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट:
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 23 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के 17 जिलों में मूसलाधार वर्षा की संभावना जताई गई है। राजधानी रायपुर सहित कई अन्य जिलों में बाढ़ की आशंका बनी हुई है। मॉनसून का असर लगातार तेज हो रहा है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
सावन का दूसरा सोमवार और कामिका एकादशी का शुभ संयोग:
आज सावन मास का दूसरा सोमवार है और साथ ही कामिका एकादशी का भी विशेष संयोग है। इस पावन अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। भक्तजन भगवान शिव की पूजा, व्रत, रुद्राभिषेक में लगे हुए हैं। शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक, बेल पत्र अर्पण, और सफेद वस्त्र, दूध, दही, चावल आदि का दान किया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह दिन अत्यंत फलदायी और पुण्यदायक माना जाता है।