कोरबा में ‘चंगाई सभा’ को लेकर फिर विवाद, हिंदू संगठन और ईसाई समुदाय आमने-सामने

कटघोरा। कोरबा जिले के सुतर्रा में रविवार को एक ‘चंगाई सभा’ (हेलिंग प्रेयर मीटिंग) को लेकर हिंदू संगठनों और ईसाई समुदाय के बीच तनावपूर्ण विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्ष कटघोरा थाना पहुंचे, जहां माहौल गरमा गया।

 

पूर्व में भी विवादों में रहा है नाम

हिंदू संगठनों का आरोप है कि पास्टर बजरंग जायसवाल पहले भी कटघोरा में ऐसी सभाएं कर चुके हैं, जिसके विरोध में हंगामा हुआ था और उनके खिलाफ मामला दर्ज होकर उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अब वह सुतर्रा में फिर से सक्रिय हैं।

 

‘धर्मांतरण का प्रयास’ का आरोप

हिंदू महासभा, बीजेपी, गौ सेवा संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बजरंग जायसवाल और उनके साथी बीमारियों के इलाज के नाम पर लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे हैं। एक कार्यकर्ता ने कहा, “वे दावा करते हैं कि बच्चा न होना, कैंसर जैसी बीमारियां ठीक कर देते हैं। इस तरह ग्रामीणों को फंसाया जा रहा है।”

 

पुलिस ने किया शांत करने का प्रयास

थाना पहुंचने के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Youthwings