शिक्षक ने पढ़ाई छोड़ बच्चों से करवाया धान की सफाई, निलंबित

जांजगीर–चांपा। बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी ने कक्षा में पढ़ाई कराने की बजाय बच्चों से धान साफ करवाया। इस लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

घटना तब उजागर हुई जब जिला पंचायत की शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने 14 जुलाई को स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चे कक्षा के भीतर धान बीनते पाए गए।

बच्चों ने खुद बताया—शिक्षक ने काम के लिए कहा था

निरीक्षण के दौरान जब बच्चों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि यह काम उन्हें शिक्षक गोपी कुमार तिवारी ने ही करने को कहा था। पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड किया गया और मौके पर प्रधान पाठक व अन्य शिक्षक की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया। यह रिपोर्ट बाद में उच्च अधिकारियों को भेजी गई।

जांच के बाद शिक्षक सस्पेंड, बीईओ ऑफिस भेजे गए

मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से करवाई गई। रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक गोपी कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय बम्हनीडीह तय किया गया है।

तीन में से एक शिक्षक अवकाश पर, दो मौजूद थे

स्कूल में कुल तीन शिक्षक कार्यरत हैं। घटना के समय एक शिक्षक अवकाश पर थे, और दो स्कूल में मौजूद थे, जिनमें गोपी कुमार तिवारी भी शामिल थे।

Youthwings