Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार के अंतिम चरण में सीएम साय फिर करेंगे औचक निरीक्षण

Sushasan Tihar 2025

Sushasan Tihar 2025

Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ में “सुशासन तिहार” अपने अंतिम दो दिनों में प्रवेश कर चुका है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज एक बार फिर विभिन्न जिलों के औचक दौरे पर निकलेंगे।

मुख्यमंत्री साय सुबह करीब 10 बजे रायपुर से रवाना होंगे। अपने दौरे के दौरान वे किसी भी गाँव में हेलीकॉप्टर से उतर सकते हैं और वहाँ चल रहे सरकारी कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री “समाधान शिविरों” में भी भाग लेंगे, जहाँ वे लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश देंगे।

कल, मुख्यमंत्री साय ने रायपुर जिले के ग्राम भैंसा में आयोजित सुशासन शिविर में भाग लिया था। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 29 मई से 12 जून तक चल रहे “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 110 पक्के मकानों की चाबियां भी लाभार्थियों को सौंपीं।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन शिविरों का उद्देश्य आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित और प्रभावी ढंग से पहुँचाना है।

Youthwings