Stuntman Raju Death: सिनेमा के पर्दे के पीछे की दर्दनाक सच्चाई, लाइव स्टंट बना स्टंटमैन राजू की आखिरी सांस

Stuntman Raju Death

Stuntman Raju Death

Stuntman Raju Death: सिनेमाई पर्दे पर जब कोई एक्शन सीन दिखाई देता है, तो दर्शकों की सांसें थम जाती हैं, तालियां बजती हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उस कुछ सेकेंड के रोमांच के पीछे कितनी मेहनत, जोखिम और कभी-कभी किसी की जान तक लग जाती है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक ऐसा ही दुखद और झकझोर देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें एक स्टंटमैन की जान चली गई।

‘वेट्टूवम’ के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा

13 जुलाई की दोपहर तमिलनाडु के नागपट्टिनम में डायरेक्टर पा. रंजीत अपनी अगली फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में एक्टर आर्या लीड रोल में हैं। शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन फिल्माया जा रहा था, जिसमें स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज को एक तेज़ रफ्तार SUV से स्टंट करना था।

लेकिन जो स्टंट पर्दे पर चंद सेकेंड का दिखता, वह असल में राजू की जिंदगी का आखिरी पल बन गया। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी एक रैंप पर चढ़ती है, हवा में उड़ती है और फिर ज़ोरदार टक्कर के साथ ज़मीन पर गिरती है। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह ज़मीन से टकराता है, और उसी समय स्टंटमैन राजू की जान चली जाती है।

शुरुआती भ्रम, लेकिन वीडियो ने खोल दी सच्चाई

पहले बताया गया कि हादसे के बाद राजू को हार्ट अटैक आया, लेकिन बाद में सामने आए वीडियो ने सारी सच्चाई बयान कर दी। वीडियो में साफ दिखता है कि हादसे के तुरंत बाद राजू को गाड़ी से निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यह हादसा इतना भयावह था कि उसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

तमिल अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया पर राजू की मौत की पुष्टि की और गहरा दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “मैं राजू को कई वर्षों से जानता था। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में भी जानलेवा स्टंट किए थे। वो वाकई एक बहादुर और समर्पित कलाकार थे। उनकी मौत से गहरा दुख हुआ है और मैं उनके परिवार को हर संभव मदद दूंगा।”

राजू उन अनसंग हीरोज़ में से थे जो खुद पर्दे पर नजर नहीं आते, लेकिन उनकी मेहनत और साहस से सिनेमा को वो जीवंतता मिलती है जिसे हम बड़े परदे पर सराहते हैं।

चुप्पी में डूबे निर्माता और अभिनेता

हादसे के बाद अब तक न तो डायरेक्टर पा. रंजीत और न ही अभिनेता आर्या की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग और फैंस स्टंटमैन राजू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस हादसे पर चिंता जता रहे हैं।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

यह हादसा सिर्फ एक स्टंटमैन की मौत नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है। क्या ऐसे स्टंट्स के लिए जरूरी सुरक्षा इंतज़ाम किए जाते हैं? क्या जान जोखिम में डालने वालों को वैसा ही सम्मान और संरक्षण मिल पाता है, जैसा वो डिज़र्व करते हैं?

स्टंटमैन राजू की मौत एक चेतावनी है, कि परफॉर्मेंस से पहले सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। एक्शन की चकाचौंध के पीछे अगर कोई ज़िंदगी बुझ जाए, तो यह मनोरंजन नहीं, एक त्रासदी बन जाती है।

क्या सीखेगा सिनेमा जगत?

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या फिल्म इंडस्ट्री इस हादसे से कुछ सीखेगी? या फिर आगे भी स्टंटमैन यूं ही जान जोखिम में डालते रहेंगे, और पर्दे पर वाहवाही किसी और को मिलती रहेगी?

Youthwings