रायपुर में साउथ अफ्रीका टीम की लेट नाइट पार्टी, झील किनारे बिताया वक्त – बॉल रूम में डिनर और बार में मस्ती
Ind vs SA 2nd ODI: रायपुर पहुंचते ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मेफेयर रिसॉर्ट में पूरी तरह रिलैक्स मूड में नजर आए। टीम के सदस्यों ने झील साइड पर बैठकर शांत वातावरण का आनंद लिया और देर शाम होटल के बार में साथ मिलकर मस्ती भी की।
रात में पूरी टीम होटल के बॉल रूम में एक साथ डिनर के लिए इकठ्ठा हुई, जहां खिलाड़ियों के बीच शानदार तालमेल और टीम स्पिरिट देखने को मिली।
सुबह खिलाड़ी रूम से बाहर निकलकर साथ में ब्रेकफास्ट करने पहुंचे। इसके बाद टीम लगभग 11:40 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टेडियम के लिए प्रैक्टिस हेतु रवाना हुई।
उधर टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल में अपने-अपने कमरों में ही डिनर और ब्रेकफास्ट करते रहे। केवल के.एल. राहुल को सुबह टीम के अन्य सदस्यों के साथ अलग से ब्रेकफास्ट करते देखा गया।
