Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा की मौत के बाद सोनम का बड़ा खुलासा, ‘मैं ही हूं अगला शिकार’ -सूत्र

Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। मेघालय पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का आरोप है कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक युवक से अफेयर था और उसने राज के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची और सुपारी दी।
पत्नी सहित चार गिरफ्तार, सोनम का चौंकाने वाला दावा
मेघालय पुलिस की डीजीपी, आई नोंगरंग ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी नोंगरंग के अनुसार, पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करते समय सोनम ने पुलिस के सामने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए खुद को ‘हत्यारिन नहीं बल्कि पीड़ित’ बताया है।
वहीं, इस मामले में शामिल तीन अन्य हमलावरों को भी पुलिस ने देर रात की छापेमारी में धर दबोचा। डीजीपी ने बताया कि एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को एसआईटी (विशेष जांच दल) ने इंदौर से पकड़ा है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपियों की तस्वीर देखिए