SIR में अनियमितताओं का आरोप: कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की मुलाकात, समयसीमा 3 माह बढ़ाने की मांग

SIR

SIR

रायपुर: विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) में गड़बड़ियों के आरोपों के बीच आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर SIR प्रक्रिया की समयसीमा को तीन महीने तक बढ़ाने की मांग की। साथ ही BLOs पर बढ़ते दबाव को कम करने और अभियान में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की बात कही।

“SIR में गंभीर अनियमितताएं”— कांग्रेस का आरोप

रायपुर लोकसभा SIR प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मुलाकात के बाद बताया कि SIR से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। उनके मुताबिक अन्य राज्यों से आई विवाहित महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ नहीं पा रहे हैं। BLOs पर भाजपा द्वारा प्रभाव डाले जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इससे पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि SIR की समयसीमा केवल एक सप्ताह बढ़ाई गई, जबकि छत्तीसगढ़ में अभी न विधानसभा और न लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए अवधि कम से कम तीन महीने बढ़ाई जानी चाहिए।

कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग तक मांग पहुंचाने की अपील की

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि SIR अवधि बढ़ाने और BLO को दबाव से राहत देने की मांग को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के समक्ष रखा जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उनकी सभी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुना है और इस पर उचित पहल का भरोसा दिया है।

read more : नेशनल हेराल्ड केस: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, सोनिया–राहुल के खिलाफ नई FIR दर्ज होने पर मचा हंगामा

Youthwings