सोनू निगम का कन्नड़ विवाद: बयान से नाराज हुआ समुदाय, FIR के बाद दी सफाई

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम इन दिनों बेंगलुरु के एक कॉलेज में हुए कॉन्सर्ट के दौरान दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ गाना गाने की जोरदार मांग करने वाले एक युवक को जवाब देते हुए सोनू ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे कन्नड़ समुदाय ने अपनी भाषा और संस्कृति का अपमान माना। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि उनके खिलाफ FIR तक दर्ज कर दी गई। बाद में सोनू ने सोशल मीडिया पर सफाई दी और समुदाय की भावनाओं को आहत करने की बात से इनकार किया।
कॉन्सर्ट के दौरान हुई कहासुनी
यह विवाद बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हुए एक म्यूजिकल इवेंट के दौरान शुरू हुआ। सोनू निगम अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी एक युवक बार-बार “कन्नड़-कन्नड़” चिल्लाते हुए कन्नड़ गाना गाने की मांग करने लगा। सोनू ने इसे धमकी भरा व्यवहार बताया और मंच पर ही युवक को जवाब देते हुए कहा, “मेरे सबसे अच्छे गाने कन्नड़ में हैं, लेकिन एक ऐसा लड़का जिसकी उम्र मेरे करियर से भी कम है, अगर मुझे धमकाता है, तो वह अस्वीकार्य है।” इसी दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का संदर्भ देते हुए कहा, “यही कारण है कि पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं, पहले देखो तुम्हारे सामने कौन खड़ा है।”
कन्नड़ संगठनों ने जताई कड़ी आपत्ति
सोनू निगम के इस बयान पर कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) समेत कई प्रो-कन्नड़ संगठनों ने विरोध जताया। उनका कहना था कि सोनू ने एक साधारण भाषाई मांग को आतंकवाद से जोड़ दिया, जिससे कन्नड़ भाषी समुदाय की छवि को नुकसान हुआ है। केआरवी के बेंगलुरु जिला अध्यक्ष धर्मराज ए ने अवलहल्ली पुलिस स्टेशन में सोनू निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान असंवेदनशील, भड़काऊ और समुदाय विशेष को हिंसक दिखाने वाला है। इस शिकायत के आधार पर सोनू के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
सोनू निगम की सफाई: “इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं”
बढ़ते विवाद के बाद सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा, “कॉन्सर्ट के दौरान चार-पांच लोग बार-बार चिल्ला रहे थे, जबकि हजारों लोग उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे। मुझे यह याद दिलाना पड़ा कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब किसी से उसकी भाषा नहीं पूछी गई थी। मेरा मकसद किसी धर्म, समुदाय या भाषा का अपमान नहीं था।”
“कन्नड़ लोग बेहद प्यारे हैं”
सोनू निगम ने आगे कहा कि वह कर्नाटक से गहरा जुड़ाव रखते हैं और जब भी वह कर्नाटक में कॉन्सर्ट करते हैं, तो कन्नड़ गानों का विशेष सेगमेंट जरूर शामिल करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों के व्यवहार को पूरे समुदाय पर थोपना गलत है। “मैं कन्नड़ लोगों से प्यार करता हूं, लेकिन कुछ लोगों को मंच पर आकर इस तरह से उकसाना ठीक नहीं है। मेरा मकसद आक्रामकता को खत्म करना था, आलोचना करना नहीं,” सोनू ने स्पष्ट किया।
View this post on Instagram