सिक्किम में लैंडस्लाइड: 4 की मौत, 3 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गंगटोक। सिक्किम के यांगथांग इलाके में शुक्रवार सुबह भीषण भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई। ऊपरी रिम्बी क्षेत्र में हुए इस हादसे में 7 लोग चपेट में आ गए, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस, एसएसबी (SSB) और स्थानीय ग्रामीणों की संयुक्त टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

मौके पर तीन की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

एसपी गेजिंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो घायल महिलाओं को स्थानीय ग्रामीणों और सुरक्षा बलों ने ह्यूम नदी पर पेड़ों के लट्ठों से अस्थायी पुल बनाकर सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जारी

घायल महिलाओं में थांगशिंग गांव की 45 वर्षीय बिष्णु माया पोर्टेल की मौत हो गई। दूसरी महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। इस बीच, लापता तीन लोगों की तलाश में बचाव दल लगातार जुटा हुआ है।

रेस्क्यू में मुश्किलें

भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में कई जगहों पर नए भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। राहत टीमों को प्रभावित गांवों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सिक्किम के लिए 10 सितंबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वानुमान के मुताबिक—

  • 12 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है।
  • 12-15 सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

 

Youthwings