Rusty Surgical Blades Case: मंत्री जायसवाल का बड़ा बयान – सर्जरी किट में गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई, भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं

Shyam Bihari Jaiswal on Rusty Surgical Blades Case
रायपुर। Rusty Surgical Blades Case: छत्तीसगढ़ में सर्जरी किट की खराब गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा है कि यदि जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होती है, तो सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा, “कुछ लॉट्स की सप्लाई हुई थी, जिनमें से कई बैग्स की जांच की जा चुकी है। कुछ बैग्स में जंग लगने की बात सामने आई है, उनकी भी जांच की जा रही है।” उन्होंने यह भी दोहराया कि “छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
आरंग विधायक के काफिले पर हमला, मंत्री बोले – अपराधियों को जल्द दबोचेंगे
आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहब के काफिले पर हुए हमले को लेकर भी मंत्री जायसवाल ने सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है और सरकार मामले की तह तक जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि “जो भी असामाजिक तत्व इस हमले में शामिल हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
एनएचएम कर्मियों के ज्ञापन पर सरकार गंभीर, जायज मांगें होंगी पूरी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मियों द्वारा हड़ताल और ज्ञापन सौंपे जाने के बाद मंत्री जायसवाल ने कहा कि “लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। NHM स्वास्थ्यकर्मियों की कुछ मांगें जायज हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है और केंद्र सरकार से भी इस पर बातचीत की जा रही है ताकि जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जा सके।
कांग्रेस पर सीधा हमला – “70 साल में कुछ नहीं किया, अब सिर्फ बयानबाज़ी”
मंत्री जायसवाल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आंतरिक झगड़ा उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। “70 सालों तक कांग्रेस ने महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया। आज जब भाजपा सरकार विकास के मुद्दों पर काम कर रही है, तो उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अपने हर वादे पर काम कर रही है और “बेरोजगारों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।”
“कांग्रेस के पास मानसून सत्र में कोई मुद्दा नहीं” – विधायक दल की बैठक में होंगी रणनीतिक चर्चाएं
मंत्री जायसवाल ने बताया कि आज शाम भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें आगामी मानसून सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, “विपक्ष पूरी तरह मुद्दाविहीन है। पिछले 18 महीनों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास के कई काम हुए हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। किसान, गरीब और आम जनता के लिए अनेक योजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए बयानबाज़ी कर रही है, लेकिन जनता सच्चाई जानती है।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने बयानों से स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार, हिंसा और अनदेखी अब राज्य में सहन नहीं की जाएगी। वहीं कांग्रेस को लेकर उनकी टिप्पणी आने वाले मानसून सत्र से पहले सियासी गर्मी बढ़ा सकती है।