शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, अभिनेत्री ने बताई खबर को पूरी तरह झूठी, करेंगी कोर्ट केस
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में हैं। एक व्यवसायी द्वारा दर्ज कराए गए ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के केस में दोनों के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जांच में दावा किया गया कि राज कुंद्रा ने करीब 10 साल पहले शिल्पा को ₹15 करोड़ ट्रांसफर किए थे।
हालांकि, अब शिल्पा शेट्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनके वकील की ओर से जारी बयान में इस खबर को बिल्कुल झूठा और चरित्र हनन की कोशिश बताया गया है।
शिल्पा के वकील ने दी सफाई, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
शिल्पा शेट्टी की ओर से उनके वकील ने बयान जारी करते हुए कहा “यह दावा पूरी तरह से झूठा, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण है। यह जानबूझकर फैलाया गया है ताकि शिल्पा शेट्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। हम इस साजिश की तह तक जाएंगे और इसमें शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
वकील ने साफ किया कि शिल्पा को राज कुंद्रा से कोई राशि नहीं मिली, और फिलहाल मामला अदालत में लंबित है, इसलिए विस्तृत जानकारी साझा करना उचित नहीं होगा।
मानहानि का मुकदमा करेंगी शिल्पा
वकील ने बताया कि शिल्पा शेट्टी अब मानहानि का केस दर्ज करने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ हिस्सों द्वारा बिना तथ्यों की पुष्टि के इस प्रकार की खबरें फैलाई जा रही हैं, जिससे अभिनेत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है।
“शिल्पा हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करती रही हैं और आगे भी करेंगी। लेकिन जो मीडिया संस्थान इस तरह की झूठी और भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाया जाएगा।”
क्या है पूरा मामला?
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, राज कुंद्रा ने हाल ही में EOW के समक्ष पूछताछ के दौरान बयान दिया कि उन्होंने ₹60 करोड़ में से कुछ रकम बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और एकता कपूर को प्रोफेशनल फीस के तौर पर दी थी।
वहीं दूसरी ओर, मुंबई के एक व्यवसायी ने शिल्पा और राज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है, जिसमें ₹60 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया गया है।
