Kishtwar Encounter का दूसरा दिन, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3-4 आतंकियों को घेरा, ऑपरेशन जारी

Kishtwar Encounter

Kishtwar Encounter

जम्मू-कश्मीर। Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ जिले के चतुरु इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े 3 से 4 दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। आतंकियों को पकड़ने और खत्म करने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

बुधवार (3 जुलाई) को सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट मिला था कि किश्तवाड़ के चतुरु इलाके के घने जंगलों में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान जैसे ही जवान आतंकियों के करीब पहुंचे, आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई।

एक आतंकी के घायल होने की सूचना

मुठभेड़ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार, एक आतंकवादी घायल हुआ है। हालांकि, अभी तक सुरक्षाबलों की तरफ से किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। ऑपरेशन को पूरे इलाके में फैलाकर चलाया जा रहा है ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके।

सेना की पुष्टि

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा –
“विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर किश्तवाड़ के कंजल मांडू इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित हो चुका है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।”

अमरनाथ यात्रा के बीच सतर्कता चरम पर

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। हाल ही में पहलगाम क्षेत्र में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद सुरक्षाबलों की सतर्कता और बढ़ा दी गई है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2 जुलाई को जम्मू से अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया था। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए राज्य में करीब 80 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

बीते दिनों भी हुआ था एनकाउंटर

बताते चलें कि इससे पहले 26 जून को उधमपुर जिले में भी एक एनकाउंटर हुआ था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। वह आतंकी लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में था।

ऑपरेशन जारी रहेगा

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साफ कर दिया है कि जब तक सभी आतंकियों को ढूंढकर खत्म नहीं किया जाता, तब तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा। चतुरु के जंगलों में सुरक्षाबलों की घेराबंदी और सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं, खासतौर पर इसलिए क्योंकि यह मुठभेड़ ऐसे समय हो रही है जब अमरनाथ यात्रा के कारण राज्य में लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं।

Youthwings