महिला प्राचार्य और शिक्षिका में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दोनों को पद से हटाया

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां शिक्षा के मंदिर में ही महिला प्राचार्य और एक शिक्षिका के बीच जमकर मारपीट हुई। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कलेक्टर ने दोनों को तत्काल पद से हटा दिया।

चोटी पकड़कर दीवार से भिड़ाई

घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर एक स्कूल की है, जहां महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। पहले दोनों एक-दूसरे का वीडियो बनाते हुए बहस करती रहीं, लेकिन मामला हाथापाई तक पहुंच गया। प्राचार्य ने शिक्षिका को कई थप्पड़ जड़ दिए और उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे की चोटी पकड़कर मारपीट शुरू कर दी।

वीडियो वायरल, कोई नहीं आया बीच-बचाव के लिए

घटना के दौरान वहां मौजूद अन्य शिक्षक सिर्फ तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। मारपीट का यह वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अस्पताल में भर्ती, थाने में शिकायत

झगड़े के बाद दोनों अलग-अलग समय पर मेनगांव थाने पहुंचीं और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। दोनों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राचार्य को आईसीयू में भर्ती किया गया जबकि शिक्षिका वार्ड में भर्ती हुई हैं।

कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

घटना की जानकारी मिलते ही सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। रिपोर्ट कलेक्टर भव्या मित्तल को सौंपी गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों को तत्काल पद से हटाने और सहायक आयुक्त कार्यालय में अटैच करने के निर्देश जारी किए।

दिल्ली को भेजी जाएगी रिपोर्ट

यह स्कूल एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर के अंतर्गत आता है, जो दिल्ली से संचालित होता है। सालाना यहां बच्चों की पढ़ाई और निवास के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जाती है। कलेक्टर के आदेश के बाद अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट दिल्ली भेजी जा रही है ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Youthwings