सावन स्पेशल ट्रेन: दुर्ग-पटना के बीच चलेगी, जानिए पूरी डिटेल्स

रायपुर;  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दुर्ग और पटना के बीच एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जुलाई 2025 में चार ट्रिप के लिए उपलब्ध रहेगी, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा और विकल्प मिल सकेंगे।

ट्रेन संख्या 08797 – दुर्ग से पटना (प्रत्येक सोमवार)

  • प्रस्थान तिथि: 07, 14, 21, 28 जुलाई 2025

  • दुर्ग से प्रस्थान: 13:15 बजे

  • यह ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, रांची, धनबाद, किऊल और अन्य प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 15:30 बजे पटना पहुंचेगी।

  • ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 2 एसी-3, 13 स्लीपर, 4 सामान्य और 2 एलआरडी कोच शामिल हैं, जिससे कुल 1008 बर्थ उपलब्ध होंगी।

ट्रेन संख्या 08798 – पटना से दुर्ग (प्रत्येक मंगलवार)

  • प्रस्थान तिथि: 08, 15, 22, 29 जुलाई 2025

  • पटना से प्रस्थान: 17:15 बजे

  • यह ट्रेन राजेंद्र नगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, मोकामा, झाझा, धनबाद, रांची, राउरकेला और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 22:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

Youthwings