बस्तर में फिर भड़का धर्मांतरण विवाद: ग्रामीणों ने धर्मांतरित लोगों के घरों में की तोड़फोड़, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

कांकेर। जिले में धर्मांतरण को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर हिंसक रूप लेता नजर आया है। कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पुसागांव क्षेत्र में ग्रामीणों ने कथित तौर पर धर्मांतरित परिवारों के घरों में तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने लगभग 10 घरों में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों का आरोप है कि इन परिवारों ने मूल धर्म में वापस लौटने से इनकार कर दिया था। इससे पहले ग्रामीणों और संबंधित परिवारों के बीच बैठक भी हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाने के बाद हालात बिगड़ गए।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों पक्षों के बीच विवाद और संभावित हिंसा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि कांकेर जिले में बीते कुछ हफ्तों से धर्मांतरण को लेकर सामाजिक तनाव लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले बड़े तेवड़ा और आमाबेड़ा गांव में भी हिंसक झड़पों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Youthwings