Ravi Shastri England Coach: एशेज में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में बदलाव की मांग, रवि शास्त्री को हेड कोच बनाने की उठी आवाज

Ravi Shastri England Coach: एशेज सीरीज में लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम चौतरफा आलोचनाओं के घेरे में आ गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीनों टेस्ट गंवाने के साथ ही इंग्लैंड सीरीज भी हार चुका है। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम की आक्रामक ‘बैजबॉल’ रणनीति और मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने एक बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट में बड़े बदलाव की मांग करते हुए ब्रेंडन मैकुलम की जगह भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को टीम का नया मुख्य कोच बनाए जाने का सुझाव दिया है।

मैकुलम की रणनीतियों पर उठे सवाल

मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पांच मैचों की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार के बाद यह साफ हो गया है कि मैकुलम की ‘बैजबॉल’ रणनीति ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में पूरी तरह नाकाम रही है। कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का मानना है कि इंग्लैंड की आक्रामक सोच अब विरोधी टीमों के सामने बेअसर साबित हो रही है।

रवि शास्त्री को बताया आदर्श विकल्प

पत्रकार रवि बिष्ट के साथ बातचीत के दौरान मोंटी पनेसर ने कहा कि रवि शास्त्री इंग्लैंड के अगले हेड कोच के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं। पनेसर का मानना है कि शास्त्री को ऑस्ट्रेलिया को हराने का सही तरीका पता है और वे मानसिक व रणनीतिक स्तर पर कंगारू टीम को मात देने की क्षमता रखते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में शास्त्री का रिकॉर्ड बना वजह

पनेसर ने अपने बयान को मजबूत करते हुए रवि शास्त्री के शानदार कोचिंग रिकॉर्ड का हवाला दिया। उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की थी। पनेसर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियों को समझने और उसका फायदा उठाने में रवि शास्त्री से बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो।

‘बैजबॉल’ के भविष्य पर सवाल

पनेसर ने साफ तौर पर संकेत दिए कि इंग्लैंड को अब अपनी मौजूदा रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा। उनके मुताबिक, सिर्फ आक्रामक क्रिकेट खेलने से टेस्ट मैच नहीं जीते जाते, बल्कि परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बदलना भी जरूरी होता है।

Youthwings