Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के पास थे दो मंगलसूत्र, क्या प्रेमी राज कुशवाहा से की थी शादी? पुलिस को शक, गहनों को लेकर नया खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case
इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। अब जांच में पता चला है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के पास एक नहीं, दो मंगलसूत्र थे। पुलिस को शक है कि इनमें से एक मंगलसूत्र प्रेमी राज कुशवाहा ने उसे दिया था। इससे संदेह और गहराता जा रहा है कि कहीं सोनम और राज ने पहले ही गुपचुप तरीके से शादी तो नहीं कर ली थी?
सूत्रों के मुताबिक, दूसरा मंगलसूत्र सोनम को राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से शादी में चढ़ावे के रूप में दिया गया था। इस बात की पुष्टि के बाद पुलिस अब दोनों मंगलसूत्रों के जरिए मामले के नए कोणों की जांच कर रही है।
इंदौर में छिपी थी सोनम, गहने रतलाम में मिले
शिलांग में राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर लौट आई थी और यहां के एक फ्लैट में छिपकर रह रही थी। इस दौरान आरोपी शिलोम जेम्स ने सोनम के पास मौजूद महंगे गहने इंदौर से रतलाम अपने ससुराल में छिपा दिए थे। पुलिस ने इन गहनों को रतलाम से बरामद कर लिया है।
राजा के भाई विपिन का आरोप: सोनम को दिए थे 17 लाख के गहने
इस मामले में राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शादी के समय सोनम को 16-17 लाख रुपये के गहने दिए गए थे। इसके अलावा राजा के शव से सोने की चेन और अंगूठी गायब थी। अब वही चेन और अंगूठी रतलाम में शिलोम के ससुराल से मिली है, जिससे इस हत्या में लूट की साजिश की आशंका और गहरी हो गई है।
शिलोम की पत्नी का बयान: लोकेंद्र तोमर ने बनाया दबाव
प्रॉपर्टी ब्रोकर और आरोपी शिलोम जेम्स की पत्नी से भी क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। उन्होंने पूछताछ में दावा किया कि आरोपी लोकेंद्र तोमर ने उनके पति पर बैग गायब करने के लिए दबाव डाला था।
शिलोम की पत्नी ने कहा कि लोकेंद्र ने धमकी दी थी कि अगर बैग गायब नहीं किया गया तो बिल्डिंग डील में जो 3 लाख रुपये एडवांस दिया गया था, वह वापस नहीं मिलेगा। इसी डर से शिलोम ने सोनम का बैग गायब कर दिया और उसमें रखे गहनों को रतलाम के ससुराल में छिपा दिया।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शिलोम ने कब और कैसे बैग घर में रखा, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस अब शिलोम, लोकेंद्र और सोनम के बीच रिश्तों की गहराई से जांच कर रही है।
जांच में नई दिशा, प्रेम-प्रसंग से हत्या तक का ताना-बाना
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस अब जांच का फोकस सोनम और राज के रिश्ते पर केंद्रित कर रही है। दो मंगलसूत्र, छिपाए गए गहने और गुम हुआ बैग – ये सभी बिंदु अब हत्या में साजिश और संपत्ति विवाद की ओर इशारा कर रहे हैं।
सवाल यह है कि क्या यह हत्या सिर्फ प्रेम-प्रसंग का नतीजा थी या इसमें संपत्ति और लालच की गहरी साजिश भी शामिल थी? पुलिस आने वाले दिनों में कुछ और चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है।