Raj Shekhawat Threat: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा बयान—गृहमंत्री को खुली चुनौती, रायपुर में शक्ति प्रदर्शन इस दिन

Raj Shekhawat Threat: करणी सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है। शेखावत ने साफ कहा कि अगर करणी सेना के किसी भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता पर झूठी FIR दर्ज की गई तो “अंजाम ऐतिहासिक” होंगे।

7 दिसंबर को बड़ा प्रदर्शन—क्षत्रिय स्वाभिमान न्याय पंचायत

शेखावत ने अपनी पोस्ट में दोहराया कि करणी सेना 7 दिसंबर को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है, जिसे “क्षत्रिय स्वाभिमान न्याय पंचायत” नाम दिया गया है। इस प्रदर्शन का मकसद गृहमंत्री और पुलिस प्रशासन के बयान पर विरोध दर्ज कराना बताया जा रहा है।

इससे पहले रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर दिए बयानों को गंभीर मानते हुए शेखावत के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। बीते शुक्रवार, इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने पुरानी बस्ती थाने में शेखावत पर धारा 224, 296 और 351 के तहत FIR दर्ज कराई है।

गृहमंत्री विजय शर्मा को खुली ललकार

अपने ताज़ा बयान में शेखावत ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने करणी सेना को “गिरोह” बताया है। इसके जवाब में शेखावत ने सोशल मीडिया पर उनका कथित नंबर शेयर करते हुए देशभर के करणी सैनिकों से उन्हें कॉल कर यह पूछने की अपील की कि उन्होंने ऐसा शब्द क्यों इस्तेमाल किया।

अपने वीडियो संदेश में शेखावत ने कहा—

“यह महाशय गृहमंत्री हैं और हमारी माँ करणी की सेना को गिरोह बता रहे हैं। देशभर के करणी सैनिक इन्हें फोन कर सवाल पूछें। जवाब हम लोकतांत्रिक तरीके से देंगे।”

इस विवाद और 7 दिसंबर के प्रदर्शन की घोषणा के बाद राज्य का राजनीतिक माहौल तेज़ी से गर्म हो गया है। करणी सेना और पुलिस प्रशासन के बीच बढ़ते टकराव पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Youthwings