जब कलेक्टर बने ई-रिक्शा चालक: EV ट्रैफिक वाहनों से नियमों का होगा प्रचार-प्रसार

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब जिले के कलेक्टर गौरव कुमार खुद ई-रिक्शा चलाते नजर आए। मौका था छत्तीसगढ़ की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी जीके इलेक्ट्रिक के सहयोग से तैयार ईवी ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहनों की शुरुआत का। इस पहल के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर वाहन चालकों और आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में अब एक नई पहल को जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत अब ट्रैफिक पुलिस शहर की सड़कों के साथ-साथ गलियों में भी गश्त करते हुए नियमों का प्रचार करेगी।
इस मुहिम को और प्रभावी बनाने के लिए जीके इलेक्ट्रिक कंपनी के सहयोग से खास तरह के इलेक्ट्रिक ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहन तैयार किए गए हैं। इन तीन पहियों वाले ईवी वाहनों पर यातायात नियमों से जुड़े सचित्र स्लोगन लगाए गए हैं, साथ ही इनमें पब्लिक एड्रेस (PA) सिस्टम की सुविधा भी दी गई है, जिससे चलते-फिरते यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जा सकेगा।
इन ईवी वाहनों को कलेक्टर गौरव कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने खुद ई-रिक्शा चलाकर लोगों को यह संदेश दिया कि वे वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें। एसएसपी डॉ. सिंह ने भी जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
इस मौके पर जीके इलेक्ट्रिक ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत परवानी और अमर परवानी भी मौजूद थे। इनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीश कुमार ठाकुर, गुरजीत सिंह और यातायात थाना तेलीबांधा के प्रभारी निरीक्षक विशाल कुजूर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।