रायपुर के रिलायंस शोरूम से 17 आईफोन चोरी: कारोबारी के बेटे ने हॉलीवुड फिल्मों से ली चोरी की प्रेरणा, पांच गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में स्थित रिलायंस डिजिटल शोरूम से 17 सील पैक आईफोन चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक मुख्य आरोपी है, जबकि चार लोग चोरी के मोबाइल खरीदने वाले निकले हैं। हैरानी की बात यह है कि इस हाई-प्रोफाइल चोरी की साजिश एक कारोबारी के बेटे ने हॉलीवुड फिल्में देखकर रची थी।

चोरी की वारदात और FIR दर्ज

मामले की शुरुआत 25 और 26 मई की दरमियानी रात हुई, जब जीई रोड पर अनुपम गार्डन के सामने स्थित रिलायंस डिजिटल सेंटर से एक के बाद एक 17 आईफोन चोरी हो गए। डिपार्टमेंट मैनेजर सोमनाथ लसेर ने जब स्टोर की जांच की तो घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच और आरोपी की पहचान

शिकायत मिलने के बाद सरस्वती नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने छानबीन शुरू की। जांच के दौरान घटना स्थल से एक स्कूटी बरामद हुई, जिसे चोर मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। इसके आधार पर पुलिस ने आगे जांच की तो उन्हें खबर मिली कि एक युवक शहर में सीलपैक आईफोन बेचने की फिराक में है।

तुरंत टीम सक्रिय हुई और संदिग्धों से पूछताछ करते हुए आरोपी तक पहुंची। पकड़ा गया युवक मयंक दीक्षित चौबे कॉलोनी का निवासी है और उसके पिता व्यवसायी हैं।

हॉलीवुड फिल्मों से मिला ‘चोरी का आइडिया’

पुलिस के अनुसार, मयंक दीक्षित ने हॉलीवुड की थ्रिलर और हीस्ट फिल्मों से प्रेरणा लेकर चोरी की प्लानिंग की थी। उसका घर रिलायंस डिजिटल स्टोर के पास ही है। मौके का फायदा उठाते हुए उसने बगल के एक निर्माणाधीन शोरूम में लगे बांसों के सहारे ऊपर की मंजिल तक चढ़ाई की। वहां से हथौड़ी की मदद से कांच तोड़ा और शोरूम में घुस गया। फिर वह ग्राउंड फ्लोर तक पहुंचा और वहां से 17 आईफोन चुरा लिए।

चोरी का सामान बेचने की कोशिश में पकड़ा गया

मयंक ने चोरी के बाद उन आईफोन को बेचने की कोशिश की। वह शहर के कई दुकानदारों और निजी लोगों से संपर्क कर उन्हें फोन बेचने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच एक सजग व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मयंक को दबोच लिया गया। उसके पास से 21 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

मोबाइल खरीदने वाले चार लोग भी गिरफ्तार

मयंक से मोबाइल खरीदने वालों में चार लोग शामिल हैं, जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें कुछ दुकानदार भी हैं, जिन्होंने सस्ते दामों में आईफोन खरीदने की लालच में चोरी का सामान लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. मयंक दीक्षित – निवासी चौबे कॉलोनी, रायपुर (मुख्य आरोपी)
  2. अमित अग्रवाल – निवासी समता कॉलोनी, रायपुर
  3. निखिल गर्ग – निवासी शंकर नगर, रायपुर
  4. चंदन वर्मा – निवासी गुढ़ियारी, रायपुर
  5. आशीष लखवानी – निवासी लाखे नगर चौक, रायपुर

 

Youthwings