PM Modi AI Video Controversy: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बढ़ा सियासी संग्राम, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

PM Modi AI Video Controversy
पटना। PM Modi AI Video Controversy: बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई (Artificial Intelligence) आधारित वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पीएम मोदी और उनकी मां को दिखाया गया है। इस वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा और संवाद को लेकर सियासी बवाल मच गया है।
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस के इस वीडियो पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
-
शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार प्रधानमंत्री की मां का अपमान कर रही है। अब यह गांधी की कांग्रेस नहीं, बल्कि “गालियों की कांग्रेस” बन चुकी है।
-
शाहनवाज हुसैन ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना है कि यह सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि देश की महिलाओं और गरीबों का भी अपमान है।
टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर चिंता
पद्मश्री मथुरभाई सवानी ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के एआई वीडियो टेक्नोलॉजी के खतरनाक दुरुपयोग का उदाहरण हैं। पत्र में उन्होंने मांग की है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े नियम और कानून बनाए जाएं।
वीडियो में क्या है
बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए इस एआई वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को सोते हुए दिखाया गया है। तभी उनकी मां आती हैं और उन्हें डांटती हैं। वीडियो में जो संवाद इस्तेमाल किए गए हैं, उन्हें लेकर ही सबसे ज्यादा आपत्ति जताई जा रही है।
पुराना विवाद भी ताज़ा
यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर विवाद हुआ हो। पिछले महीने बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम में भी पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ था। उस समय प्रधानमंत्री ने खुद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “मेरी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था, फिर भी उन्हें कांग्रेस और राजद के मंच से घिनौनी गालियां दी गईं।”