Deepak Baij News: एनएसयूआई की बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल गायब, राजीव भवन में मची अफरा-तफरी

Deepak Baij News
रायपुर। Deepak Baij News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में रविवार को राजीव भवन में आयोजित एनएसयूआई की बैठक के दौरान अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उनका मोबाइल फोन गायब हो गया। बैठक के बीच मोबाइल के गुम होने की खबर जैसे ही फैली, पूरे भवन में हड़कंप मच गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूत्रों के अनुसार, पीसीसी चीफ दीपक बैज एनएसयूआई की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान जब उन्होंने अपना मोबाइल ढूंढा तो वह उन्हें नहीं मिला। इस सूचना के मिलते ही राजीव भवन के भीतर नेताओं, कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। कई लोग मोबाइल की तलाश में इधर-उधर दौड़ते नजर आए।
हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दीपक बैज का फोन चोरी हुआ है या कहीं रखकर वे खुद भूल गए हैं। लेकिन मोबाइल गायब होने की इस घटना ने राजीव भवन में चर्चा का विषय जरूर बना दिया है। कई नेताओं का मानना है कि यदि मोबाइल चोरी हुआ है, तो यह सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जाएगी।
भवन के भीतर अब तक तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि परिसर में मौजूद कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि चूंकि बैठक में कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और संपर्कों की जानकारी मोबाइल में होती है, ऐसे में इसका गायब होना चिंताजनक है।
फिलहाल कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखी जा रही है।