Tamil Nadu Election 2026: तमिलनाडु चुनाव से पहले पलानीस्वामी का बड़ा बयान, NDA जीतेगा, लेकिन सरकार AIADMK अकेले बनाएगी, मैं ही बनूंगा मुख्यमंत्री

Tamil Nadu Election 2025
Tamil Nadu Election 2026: तमिलनाडु की सियासत में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच AIADMK प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी (EPS) का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिससे एनडीए गठबंधन खासकर भाजपा की चिंताएं बढ़ सकती हैं। पलानीस्वामी ने साफ कर दिया है कि तमिलनाडु में NDA गठबंधन चुनाव तो जरूर जीतेगा, लेकिन सरकार उनकी पार्टी AIADMK अकेले बनाएगी और मुख्यमंत्री भी वही बनेंगे।
EPS का ऐलान: “CM मैं ही बनूंगा”
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में EPS ने कहा, “हमारा गठबंधन (NDA) चुनाव जीतेगा, लेकिन तमिलनाडु में AIADMK अपने दम पर सरकार बनाएगी। गठबंधन का नेतृत्व हम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भी मैं ही बनूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह क्या चाहती है।
पलानीस्वामी ने इस दौरान यह दावा भी किया कि गठबंधन को लेकर मीडिया में जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन एनडीए में कोई फूट नहीं है। उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह सनसनी फैलाने के लिए गठबंधन में दरार की बात उछाल रहा है।
सीट शेयरिंग की चर्चा के बीच आया बयान
AIADMK और भाजपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चा के बीच पलानीस्वामी का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। EPS ने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर अंतिम फैसला उन्हीं का होगा और यह बात पहले भी तय हो चुकी है कि AIADMK ही गठबंधन का नेतृत्व करेगा।
अमित शाह के बयान को लेकर भी दी सफाई
जब पलानीस्वामी से यह पूछा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि एनडीए की जीत होने पर मुख्यमंत्री AIADMK से होगा लेकिन EPS नहीं होंगे, तो इस पर पलानीस्वामी ने जवाब दिया, “अमित शाह ने कहा था कि गठबंधन सरकार बनाएगा। लेकिन हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि गठबंधन का नेतृत्व कौन कर रहा है। अब यह फैसला मेरा है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।”
DMK पर भी साधा निशाना
पलानीस्वामी ने सत्ताधारी पार्टी DMK पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि DMK घबराई हुई है और इसी कारण वह AIADMK-भाजपा गठबंधन की आलोचना कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि खुद DMK ने भी अतीत में भाजपा के साथ गठबंधन किया था, तब क्या उसे सांप्रदायिक नहीं कहा गया? उन्होंने कहा कि जब AIADMK भाजपा के साथ आती है, तभी उसे सांप्रदायिक कहा जाता है, जो दोगलापन है।
पहले भी दे चुके हैं विवादास्पद बयान
गौरतलब है कि EPS ने अप्रैल में भी भाजपा को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि तमिल मतदाता भाजपा को स्वीकार नहीं करेंगे, यहां तक कि गठबंधन में भी नहीं। हालांकि, कुछ ही दिन बाद AIADMK और भाजपा ने मिलकर गठबंधन की घोषणा कर दी थी।
भाजपा को नया सिरदर्द?
पलानीस्वामी का यह बयान उस वक्त आया है जब भाजपा तमिलनाडु में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है। EPS का साफ-साफ कहना कि AIADMK ही सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री वही होंगे, भाजपा को असहज कर सकता है। इससे एनडीए में अंदरूनी खींचतान की अटकलें तेज हो सकती हैं, हालांकि EPS ने किसी तरह की फूट से इनकार किया है।
अब देखना होगा कि भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या वाकई 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में NDA एकजुट रहकर लड़ पाता है या नहीं।