Pakistani Celebrities Social Media Ban: शाहिद अफरीदी से माहिरा खान तक, फिर से बैन हुए Pakistani Stars

भारत सरकार ने एक बार फिर डिजिटल एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में बैन कर दिया है। इनमें क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, अभिनेत्री माहिरा खान, अभिनेता फवाद खान, हानिया आमिर, सबा कमर, अली जफर जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।
गुरुवार सुबह से इन हस्तियों के Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद अकाउंट्स को भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकता। यूज़र्स को उनके प्रोफाइल पर “यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है” जैसे संदेश दिखाई दे रहे हैं।
एक दिन पहले हटाया गया था बैन
गौरतलब है कि 2 जुलाई को भारत सरकार ने इन पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट्स से अस्थायी रूप से बैन हटा लिया था। जिसके बाद ये हैंडल भारतीय यूज़र्स को दोबारा दिखने लगे थे। लेकिन करीब 12 घंटे बाद ही सरकार ने दोबारा सख्ती बरतते हुए सभी अकाउंट्स को फिर से ब्लॉक कर दिया।
कौन-कौन से अकाउंट्स हुए बैन?
इस डिजिटल बैन की चपेट में आए नामों में शामिल हैं:
- शाहिद अफरीदी (क्रिकेटर)
- माहिरा खान (एक्ट्रेस)
- फवाद खान (एक्टर)
- हानिया आमिर
- युमना जैदी
- अहद रजा मीर
- मावरा होकेन
- सबा कमर
- अली जफर
साथ ही, कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्ती
यह डिजिटल कार्रवाई उस श्रृंखला का हिस्सा है, जो भारत ने 26 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू की थी। इस हमले में 26 हिंदू नागरिकों की टारगेट किलिंग कर दी गई थी।
इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से पीओके में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। साथ ही, पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का भी माकूल जवाब दिया गया था।
भारत की डिजिटल स्ट्राइक
सैन्य कार्रवाई के साथ-साथ भारत ने डिजिटल स्ट्राइक भी की थी, जिसके तहत कई पाकिस्तानी कलाकारों, यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था।
इनमें से कई कलाकारों ने भारत के खिलाफ विवादित बयान भी दिए थे। साथ ही, उनके साथ चल रही ब्रांड डील्स और फिल्म प्रोजेक्ट्स भी रद्द कर दिए गए थे।