Parliament Monsoon Session LIVE : पहलगाम हमले का बदला पूरा! अमित शाह बोले – ऑपरेशन महादेव से खत्म हुए हत्यारे!

लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर विशेष चर्चा दूसरे दिन भी जारी रही। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन को बताया कि पहलगाम हमले के तीनों गुनाहगार आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मार गिराए गए।

पहलगाम हमले के तीनों आतंकी मारे गए

अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान तीनों का खात्मा किया गया।

  • सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था।
  • अफगान लश्कर का ए-श्रेणी का आतंकी था।
  • जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकी था।

गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि बैसरन घाटी में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले यही तीनों आतंकवादी थे। उनके शव जब श्रीनगर लाए गए, तो हिरासत में लिए गए सहयोगियों ने पहचान की पुष्टि की।

ऑपरेशन की टाइमलाइन और रणनीति

अमित शाह ने बताया कि हमला दोपहर 1 बजे हुआ था और वे स्वयं शाम 5.30 बजे श्रीनगर पहुंच गए थे। 23 अप्रैल को सुरक्षा समीक्षा बैठक में तय किया गया था कि हमलावर देश छोड़कर भाग न पाएं।
22 मई को सेंसर से उनकी मौजूदगी की पुष्टि मिली। इसके बाद 4 पैरा के नेतृत्व में सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों को घेरकर ढेर कर दिया।

भावुक हुए गृहमंत्री, सदन में साझा किया दर्द

गृह मंत्री ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद मैं पीड़ित परिवारों से मिला था। मेरे सामने एक महिला खड़ी थी, जो अपनी शादी के महज 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी। वह दृश्य मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं आज सभी परिवारों को कहना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्हें भेजने वालों को खत्म किया और ऑपरेशन महादेव ने उन्हें मार गिराया जिन्होंने हमला किया।”

विपक्ष पर बरसे शाह

अमित शाह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमलावरों को मार गिराया। मैंने सोचा था यह सुनकर पूरे सदन में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, मगर इनके चेहरे पर स्याही पड़ गई। यह कैसी राजनीति है?”

गृह मंत्री के इस बयान पर सदन में सत्ता पक्ष की ओर से मेजें थपथपाई गईं, जबकि विपक्षी दलों ने चुप्पी साधे रखी।

देखे LIVE :

Youthwings