घर बैठे कमाई का झांसा बन सकता है जालसाजी का जाल, ठग भेज रहे फर्जी लिंक और ऑफर

रायपुर। घर बैठे रोज़ाना 1000 से 1500 रुपये कमाने का लालच अब ठगी का नया ज़रिया बन गया है। ठग अब लोगों को टेलीग्राम और वॉट्सऐप के जरिए निशाना बना रहे हैं। वे एक ऐसा मैसेज भेजते हैं जिसमें दावा किया जाता है कि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर तुरंत पैसे मिलेंगे। इस लालच में कई लोग फंस भी चुके हैं और अपने बैंक खातों की जानकारी गंवा चुके हैं।

क्या है ठगी का पूरा तरीका?

ठगी की यह स्कीम बेहद शातिर तरीके से रची जाती है। सबसे पहले आपको वॉट्सऐप या टेलीग्राम पर एक मैसेज आता है। भेजने वाले की प्रोफाइल पिक्चर में किसी सुंदर लड़की की तस्वीर होती है ताकि लोग जल्दी विश्वास कर लें।

मैसेज में लिखा होता है कि यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब करने पर हर चैनल के बदले 50 रुपये मिलेंगे। शुरुआत में आपको तीन चैनलों के लिंक भेजे जाएंगे और कहा जाएगा कि सब्सक्राइब कर स्क्रीनशॉट भेजें।

जब आप टास्क पूरा कर देते हैं, तो आपको एक खास ग्रुप में जोड़ दिया जाता है। इसके बाद आपसे बैंक डिटेल या UPI ID मांगी जाती है। यहीं से शुरू होती है असली ठगी। कई मामलों में लोगों के खाते से हजारों रुपये गायब हो चुके हैं।

सतर्क न हुए तो हो सकती है बड़ी चूक

अगर आपने अनजाने में किसी लिंक पर क्लिक किया या किसी ऐप को डाउनलोड कर लिया, तो वह आपके मोबाइल का रिमोट एक्सेस ले सकता है। इससे न केवल आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है बल्कि बैंकिंग ऐप्स तक पहुंच भी ठगों को मिल सकती है।

ऐसे मामलों में लोग अक्सर बुजुर्गों या गृहिणियों को निशाना बनाते हैं, क्योंकि वे यूट्यूब पर कंटेंट देखने के दौरान ठगों के झांसे में जल्दी आ जाते हैं। उनकी सर्च हिस्ट्री और आदतों के जरिए ठग उन्हें टारगेट करते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • वॉट्सऐप या टेलीग्राम पर किसी अनजान नंबर से आए मैसेज को नजरअंदाज करें और तुरंत ब्लॉक कर दें।
  • किसी भी लिंक को बिना जांचे-परखे क्लिक न करें, खासकर यदि वह यूट्यूब या फेसबुक वीडियो से जुड़ा हो।
  • ऐसे ऐप्स को डाउनलोड न करें जिनका स्रोत संदिग्ध हो या जिनकी लिंक किसी निजी चैट या मैसेज से मिली हो।
  • अपने बैंक या यूपीआई ऐप में अचानक पैसे आने पर तुरंत पैसे लौटाने से बचें। पहले वेरीफाई करें कि ये राशि किसकी है और कहीं ये किसी ठगी का हिस्सा तो नहीं।

डिजिटल सावधानी ही असली सुरक्षा

ऑनलाइन की दुनिया जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही खतरनाक भी है। खासकर जब ठगों के पास लोगों को फांसने के लिए नए-नए तरीके मौजूद हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहें और किसी भी तरह के कमाई के झांसे में न आएं।

नियम याद रखें..
“बिना मेहनत के पैसा कमाने का जो भी तरीका दिखे, समझ लीजिए उसमें कोई धोखा छिपा है।”

इसलिए अगली बार जब कोई ऐसा मैसेज आए जिसमें “बस सब्सक्राइब करो और पैसे कमाओ” जैसी बात हो, तो समझ जाइए कि यह एक फ्रॉड स्कीम है।

Youthwings