रायपुर में सूटकेस से मिला युवक का सीमेंट में बंद शव, इलाके में फैली सनसनी

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक सुनसान इलाके में एक युवक की लाश सीमेंट से भरे सूटकेस में बंद मिली है। शव को एक बड़ी टीन की पेटी में रखकर सुनसान स्थान पर फेंका गया था। पुलिस के मुताबिक, शव करीब तीन से चार दिन पुराना है और उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

कैसे हुआ खुलासा:

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां एक टीन की बड़ी पेटी पड़ी मिली। जब उसे खोला गया, तो उसमें एक सूटकेस मिला। सूटकेस खोलने पर पुलिस हैरान रह गई—उसमें एक युवक की लाश थी, जिसे सीमेंट से पूरी तरह सील कर दिया गया था। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि हत्या कई दिन पहले की गई है।

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस:

पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव को सूटकेस में बंद कर उसमें सीमेंट भर दिया ताकि पहचान और बदबू को रोका जा सके। फिर इस सूटकेस को टीन की पेटी में रखकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।

फॉरेंसिक और पुलिस की टीम मौके पर:

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, डीडी नगर थाना प्रभारी सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा किया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Youthwings