बिहार SIR पर संसद में नहीं होगी चर्चा, विपक्षी हंगामे से दो दिन से ठप है कार्यवाही

मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण और सत्यापन अभियान (SIR) को लेकर विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। इस मुद्दे पर पटना से दिल्ली तक सियासी संग्राम जारी है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और विपक्षी INDIA गठबंधन की पार्टियां संसद में इस पर चर्चा की मांग कर रही हैं। लेकिन अब खबर सामने आई है कि सरकार ने संसद में इस मुद्दे पर चर्चा से इनकार कर दिया है।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि यह पूरा मामला चुनाव आयोग के अधीन है, और सरकार आयोग की ओर से कोई जवाब नहीं दे सकती। ऐसे में संसद में SIR पर कोई बहस नहीं होगी

इस बीच, विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है और दो दिन से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित है। सदन के भीतर और बाहर विपक्षी सांसदों ने SIR को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इस प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की है।

बिहार में चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत अब तक 98.01% मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, लगभग 20 लाख मृत मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में पाए गए हैं, जबकि 8 लाख से अधिक मतदाताओं का पता बदल चुका है। कुल मिलाकर 50 लाख से अधिक नामों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।

SIR अभियान में अब दो दिन का समय शेष है और इस बीच, राजनीतिक विवाद और संसद में गतिरोध का सिलसिला भी जारी है।

Youthwings