नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी! बम स्क्वॉड की जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार

नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। रविवार सुबह 8:46 बजे नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर एक कॉल आई जिसमें गडकरी के घर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
तुरंत सक्रिय हुई पुलिस, तलाशी अभियान शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी मिलने के बाद प्रतापनगर पुलिस स्टेशन को अलर्ट किया गया। बम निरोधक दस्ते (BDDS) और डॉग स्क्वॉड की सहायता से गडकरी के निवास की गहन तलाशी ली गई, हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
आरोपी की गिरफ्तारी, नागपुर का ही है निवासी
पुलिस ने कॉल करने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर कुछ घंटों के भीतर आरोपी उमेश विष्णु राउत को नागपुर के बीमा दवाखाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उमेश मेडिकल चौक स्थित एक देसी शराब दुकान में काम करता है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने के पीछे उसकी मंशा क्या थी और कहीं इसके पीछे कोई और साजिश तो नहीं है।
गडकरी उस वक्त नागपुर में ही मौजूद थे
घटना के समय नितिन गडकरी खुद नागपुर में मौजूद थे, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई थी। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और पूरे घटनाक्रम की निगरानी की।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि जनवरी 2023 में भी गडकरी को उनके कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर एक शख्स ने जान से मारने और कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। तब आरोपी ने खुद को दाऊद इब्राहिम गैंग का सदस्य बताया था और एक घंटे में तीन बार फोन किया था। उस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।