Mumbai Children Hostage Case: मुंबई के पवई में बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य की मौत, पुलिस एनकाउंटर में लगी थी गोली
Mumbai Children Hostage Case: मुंबई के पवई स्थित आर ए स्टूडियो में 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य की मौत हो गई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, रोहित ने ऑडिशन के बहाने बच्चों को बुलाकर स्टूडियो में बंधक बना लिया था। करीब दो घंटे तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे में पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जवाबी कार्रवाई में मारा गया रोहित
जांच में सामने आया कि रोहित ने पुलिस पर एयरगन से फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ऑडिशन के नाम पर किडनैपिंग
गुरुवार सुबह पवई के आर ए स्टूडियो में करीब 100 बच्चे ऑडिशन के लिए पहुंचे थे। रोहित ने 80 बच्चों को वापस भेज दिया और 19 को अंदर रोककर बंधक बना लिया। कुछ बच्चों ने शीशे से झांककर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन
मुख्य दरवाजे से प्रवेश खतरनाक होने के कारण पुलिस ने बाथरूम के रास्ते से अंदर प्रवेश किया और सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। इसी दौरान रोहित ने फायरिंग शुरू की, और जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी।
वीडियो जारी कर दिया बयान
रोहित ने घटना से पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा कि यह घटना उसकी “नैतिक मांगों” से जुड़ी है और वह आतंकवादी नहीं है।
एयरगन और केमिकल बरामद
रोहित के पास से एक एयरगन और कुछ संदिग्ध केमिकल पदार्थ बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम उनकी जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह किसी संगठन या व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहा था।
मुंबई पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनका मेडिकल परीक्षण व काउंसलिंग कराई जा रही है।
