The Chase Teaser: MS Dhoni की फिल्मों में एंट्री, R Madhavan के साथ माही के एक्शन से नहीं हटेंगी निगाहें

The Chase Teaser: रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। यह वीडियो आर. माधवन ने शेयर किया, जिसे उन्होंने ‘वसन बाला की द चेज’ का टीजर बताया। सबसे बड़ा सरप्राइज था कि इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी भी फुल फ्लेज रोल में दिखाई दिए। धोनी को एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में गोलियां बरसाते हुए देखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

हालांकि माधवन ने स्पष्ट नहीं किया कि यह फिल्म है, वेब सीरीज है या कोई अन्य प्रोजेक्ट, और पूरी जानकारी अभी गुप्त रखी गई है।

टीजर में क्या दिखा?

टीजर में माधवन और धोनी को ‘दो जांबाज’ के रूप में पेश किया गया है। दोनों एक मिशन पर निकले हुए हैं और पूरी तरह से यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। धोनी को दिमाग से सोचने वाले ‘दू कूल हेड’ के रूप में दिखाया गया, जबकि माधवन को दिल से सोचने वाले ‘द रोमांटिक’ के रूप में प्रस्तुत किया गया।

टीजर में दिखाया गया कि दोनों काला चश्मा पहनकर दुश्मनों पर गोलियां बरसा रहे हैं, जिससे यह साफ होता है कि यह एक एक्शन-थ्रिलिंग प्रोजेक्ट होगा। हालांकि वीडियो के अंत में सिर्फ ‘कमिंग सून’ लिखा गया है और रिलीज़ की कोई तारीख नहीं बताई गई।

फैंस की प्रतिक्रिया

वीडियो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया। यूजर्स कमेंट सेक्शन में उत्साह और हैरानी के साथ रिएक्शन दे रहे हैं। लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि यह फिल्म है या विज्ञापन, और टीजर की कहानी को लेकर अनुमान लगाते दिख रहे हैं। कई फैंस ने सवाल किया कि क्या एम.एस. धोनी अब हीरो बन गए हैं और इस प्रोजेक्ट में उनका अभिनय कैसा होगा।

धोनी और माधवन का पिछला अनुभव

धोनी इससे पहले कई विज्ञापनों में काम कर चुके हैं और तमिल फिल्म GOAT में स्पेशल अपीयरेंस कर चुके हैं। वहीं माधवन हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में फातिमा सना शेख के साथ नजर आए थे, जहां उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई थी।

क्या है प्रोजेक्ट का नाम और डायरेक्शन

टीजर के अनुसार यह प्रोजेक्ट ‘द चेज’ नाम से है और इसे वसन बाला ने डायरेक्ट किया है। माधवन ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा—
“एक मिशन. दो जांबाज. तैयार हो जाइए—एक जबरदस्त और धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है।”

Youthwings