MP Brijmohan Agrawal ने CM विष्णुदेव साय को लिखा पत्र, लंबित मानदेय भुगतान पर जताई चिंता

Brijmohan Agrawal
रायपुर। MP Brijmohan Agrawal: छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से अपने मेहनताने का इंतजार कर रहे कलाकारों की समस्याओं को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद और पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर वित्त विभाग को जल्द निर्देश देने की मांग की है।
दरअसल, संस्कृति विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 और 2024-25 में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद भी कलाकारों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ गायक और भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी शरद अग्रवाल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जून 2023 में ही संस्कृति विभाग ने 2023-24 के लिए भुगतान हेतु वित्त विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति मांगी थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं, 2024-25 के बजट समाप्त हो जाने के कारण नए कार्यक्रमों के भुगतान भी अटक गए हैं।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि,
“कलाकारों का भुगतान प्रशासकीय स्वीकृति के अभाव में अटका हुआ है। कृपया इसे गंभीरता से लेते हुए वित्त विभाग को त्वरित निर्देश दें ताकि वर्ष 2023-24 और 2024-25 दोनों के कार्यक्रमों के बाद कलाकारों को उनका मेहनताना मिल सके।”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लगातार देरी के कारण कलाकार आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं और उनकी आजीविका पर भी असर पड़ रहा है।
प्रदेश के अलग-अलग अंचलों से आने वाले लोक कलाकार जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं, लेकिन समय पर भुगतान न होने से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बृजमोहन अग्रवाल की इस पहल से अब कलाकारों को उम्मीद है कि सरकार जल्द आवश्यक कदम उठाएगी और उनका बकाया भुगतान कराया जाएगा।