Monsoon Session 2025: राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित, पूर्व सांसद शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि

Monsoon Session Live
नई दिल्ली। Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र 2025 लगातार राजनीतिक टकराव का केंद्र बना हुआ है। आज सत्र का 11वां दिन था, लेकिन कार्यवाही एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। सदन में गतिरोध के बीच राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि
सत्र की शुरुआत में पूर्व सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। सदन ने उनके योगदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा।
हंगामे से प्रभावित सत्र
गौरतलब है कि मानसून सत्र के पिछले 10 दिन भी हंगामे से प्रभावित रहे। सरकार अपने विधायी कार्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्ष एसआईआर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।
कुल मिलाकर मानसून सत्र अब तक बहस से ज्यादा राजनीतिक टकराव और हंगामे के लिए सुर्खियों में रहा है।