विधानसभा घेराव के दौरान दिव्यांग प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की कथित बदसलूकी, मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप

रायपुर। अपनी मांगों को लेकर विधानसभा की ओर कूच कर रहे दिव्यांग प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दिव्यांगों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें घसीटा और मारपीट की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कुछ दिव्यांग प्रदर्शनकारी इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे थे, तो पुलिस ने उनसे जबरन मोबाइल फोन छीन लिए। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की कार्रवाई को लेकर काफी आलोचना हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने महिला दिव्यांगों और उनके परिजनों के कपड़े फाड़े और उनके साथ गाली-गलौज की। घटना के दौरान मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को थाने ले जाने की बात करते हुए देखे गए। यह घटना एक बार फिर दिव्यांगजनों के साथ हो रहे व्यवहार और पुलिसिया रवैये पर सवाल खड़े करती है।