Meghalaya Honeymoon Murder Case: ‘राजा रघुवंशी की हत्या का सोनम को नहीं है पछतावा’, पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

Meghalaya Honeymoon Murder Case

Meghalaya Honeymoon Murder Case

Meghalaya Honeymoon Murder Case: मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी फिलहाल पुलिस रिमांड में है। सूत्रों की मानें तो सोनम को न सिर्फ अपने पति की हत्या का कोई पछतावा नहीं है, बल्कि उसने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की थी।

जानकारी के अनुसार, सोनम ने हत्या के बाद राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया था, ताकि ऐसा लगे कि राजा जिंदा है और पुलिस का शक उस पर न जाए। पुलिस का मानना है कि यह पोस्ट सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया था, ताकि वह संदेह के दायरे से बाहर रहे।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

मेघालय पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सोनम लगातार टालमटोल कर रही थी और सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, SIT द्वारा पेश किए गए सबूतों के सामने आने के बाद सोनम ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में सोनम ने कबूल किया कि वह हत्या की पूरी योजना में शामिल थी।

‘पछतावे का नामोनिशान नहीं’

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम का व्यवहार काफी सामान्य है और उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसे पति की हत्या पर कोई अफसोस नहीं है। यही नहीं, उसने पूछताछ में अब तक कोई संवेदनशीलता भी नहीं दिखाई है, जिससे पुलिस भी हैरान है।

पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच

मेघालय पुलिस केवल लव ट्रायंगल के पहलू पर ही नहीं, बल्कि अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है। टीम हत्या की वजह, पैसों का लेन-देन, मोबाइल सिम और कॉल डिटेल्स समेत हर एंगल को ध्यान में रखकर पड़ताल कर रही है, ताकि कोई भी कड़ी छूट न जाए।

सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी

जांच के अगले चरण में पुलिस सोनम और इस केस के एक और मुख्य आरोपी राज कुशवाहा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। पुलिस को शक है कि दोनों के बयानों में विरोधाभास है। दोनों के परिवारों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

हत्या के लिए कितनी रकम दी गई, यह भी जानना चाहती है पुलिस

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजा की हत्या करने के लिए आरोपियों को कितने रुपये में हायर किया गया था और रकम किसने और कब दी। सूत्रों के मुताबिक, इस एंगल पर कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

वारदात के समय सोनम के पास थे दो मोबाइल

पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश के दौरान सोनम के पास दो मोबाइल थे, लेकिन अभी तक दोनों डिवाइस बरामद नहीं हो पाए हैं। बाकी चार आरोपियों के मोबाइल मिल चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में कई मोबाइल नंबर और सिम कार्ड इस्तेमाल किए गए थे, जिनमें से कुछ बरामद हुए हैं और कुछ की तलाश अब भी जारी है।

राज ने दिए थे दो फोन और भेजा था सोनम को शिलांग

पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि सोनम को शिलांग भेजने से पहले राज कुशवाहा ने उसे दो मोबाइल फोन दिए थे। इन फोन का इस्तेमाल पूरी साजिश को अंजाम देने में किया गया था।

हनीमून के नाम पर की गई इस दिल दहला देने वाली हत्या की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं, जिससे इस जघन्य अपराध की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सकेगा।

Youthwings