तिरंगे झंडे का अपमान : SP की गाड़ी में उल्टा लगा था तिरंगा

कोरबा। स्वतंत्रता दिवस के फाइनल रिहर्सल के दौरान एक गंभीर लापरवाही ने जिले के प्रशासन को विवादों में ला दिया है। जिले के मुख्य स्टेडियम में 15 अगस्त की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ तिवारी जिस वाहन में परेड निरीक्षण कर रहे थे, उसमें लगा तिरंगा उल्टा था। इस घटना को लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया और सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा तेज हो गई।

जानकारी के अनुसार, ऊर्जा नगरी कोरबा के इंदिरा स्टेडियम में हर साल स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होता है। इस बार समारोह में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और ध्वजारोहण करेंगे। इसी समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान कलेक्टर और एसपी स्टेडियम पहुंचे थे। निरीक्षण के लिए जिस वाहन का उपयोग किया गया, वह एसपी का बताया जा रहा है। वाहन के आगे राष्ट्रीय ध्वज तो लगा था, लेकिन उसकी दिशा उल्टी थी। यह वही वाहन है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन मंत्री लखन देवांगन भी परेड का निरीक्षण करने वाले थे।

यदि इस चूक पर रिहर्सल के दौरान ध्यान नहीं जाता, तो 15 अगस्त के दिन मंत्री भी इसी तरह उल्टा तिरंगा लगाए वाहन में स्टेडियम में भ्रमण करते नजर आते। इस पर सवाल ये उठता हैं कि राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसर पर ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है।

इस मामले में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस विभाग के रक्षित निरीक्षक (RI) के नेतृत्व में परेड की तैयारी चल रही थी, ऐसे में यह पता लगाया जाएगा कि तिरंगा लगाने की जिम्मेदारी किसकी थी और चूक कहां हुई।

Youthwings