भीषण सड़क हादसे में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी समेत दो की मौत, बेटा घायल

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में पूर्व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर की पत्नी एवं नगर पालिका में पदस्थ अधिकारी शर्मिला सरकार शामिल हैं।

डिवाइडर से टकराई कार, मौके पर ही हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा जुगानी कैंप के पास उस वक्त हुआ जब रायपुर से कोंडागांव लौटते समय उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार शर्मिला सरकार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई, जिसकी शिनाख्त की जा रही है, वहीं जैनेंद्र ठाकुर का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Youthwings